Almora News :अल्मोड़ा पहुंचने पर पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने किया हरीश रावत का भव्य स्वागत, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-आज सायं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

श्री कर्नाटक के द्वारा उनसे अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं,सीवर लाईन की परेशानी,बदहाल रानीधारा रोड,कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे भवन से लोगों को हो रही दिक्कतों,अल्मोड़ा विधानसभा की बदहाल सड़कों आदि के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान कर अल्मोड़ा की जनता को राहत दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज: सरकार की अनदेखी ने स्वास्थ्य सेवाओं को किया पटरी से बाहर,स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक

पूर्व दर्जामंत्री के द्वारा पिछले एक साल से सिंचाई विभाग के द्वारा बजट आवंटन के बाद भी नालों का निर्माण ना कर पाने से जनता को हो रही असुविधा के सम्बन्ध में भी पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।इस अवसर पर सुनील कर्नाटक,हेम जोशी,सुधीर,हिमांशी, देवेन्द्र कर्नाटक,रश्मि कांडपाल,सुमित बिष्ट,भगवत मेहरा, राजेंद्र प्रसाद,प्रकाश मेहता,तारा चंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *