Uttrakhand News:आईएएस विनोद कुमार सुमन के नाम से बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, लोगों से की सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड शासन में सचिव विनोद कुमार सुमन के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। कुछ लोग उनके नाम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। सचिव विनोद कुमार सुमन ने लोगों को आगाह किया है कि अगर उनके नाम से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, तो तुरंत उसे अनफ्रेंड करें और उसकी रिपोर्ट करें ।
यह धोखाधड़ी का एक तरीका है, जिसमें अपराधी किसी की पहचान का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों को धोखा देते हैं।ऐसे मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए और अगर आपको कोई संदिग्ध रिक्वेस्ट मिलती है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें।
किसी ने विनोद कुमार सुमन नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बहुत से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है | यह मैं नहीं हूँ, यह किसी ने गलत लाभ लेने के लिए बनाया है, कोई फ्रॉड कर रहा है | निवेदन है कि ऐसी किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें, यदि स्वीकार कर लिया है तो रिपोर्ट करते हुए अनफ्रेंड कर दें |
विनोद कुमार सुमन।
पूर्व में आपदा सचिव उत्तराखंड सरकार में वर्तमान में केंद्र सरकार में है अल्मोड़ा के जिलाधिकारी 2014-15 में इनकी फेक फेस बुक आईडी बनाई गयी जो अब लॉक कर दी गयी है उनके द्वारा उनके इसको लॉक कर दिया गया है।
🌸साइबर क्राइम सेल करेगी जांच
इस घटना के बाद साइबर क्राइम सेल को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस विभाग ने कहा है कि वह इस फर्जी अकाउंट को ट्रैक कर इसके पीछे मौजूद व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।