Uttrakhand News :यहा 25 साल की युवती ने काली नदी में कूदकर दी जान,नदी में कूद मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
ख़बर शेयर करें -

झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल दार्चुला खलंगा रिगंनेताल के नजदीक महाकाली नगरपालिका निवासी धनिसा कुंवर (25) ने काली नदी में कूद मार दी। युवती के नदी में कूद मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शनिवार शाम को स्थानीय निवासियों ने धनिसा को काली नदी किनारे देखा। इसकी सूचना जिला प्रहरी दार्चुला को दी गई। जिला प्रहरी कार्यालय दार्चुला के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रहरी टीम के काफी रोकने के बाद भी धनिसा नहीं मानी। प्रहरी टीम जैसे ही धनिसा के नजदीक पहुंची उसने काली नदी में कूद मार दी। प्रहरी निरीक्षक ने बताया कि काली नदी का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण उसे को बचाया नहीं जा सका। उसकी खोज की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:निकाय चुनाव के दिन 23 जनवरी को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

💠बरड़ नदी में मिला लापता महिला का शव

तीन दिन पूर्व मायके जाने की बात कहकर घर से निकली महिला का शव बरड़ गाड़ में मिला है। तारा देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह कार्की निवासी चौंसाला तीन दिन पूर्व मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह मायके नहीं पहुंची। परिजन और गांव वाले तीन दिन से बरड़ गाड़ के किनारे उनकी खोजबीन कर रहे थे। रविवार सुबह घास काटने के लिए गई महिलाओं ने शव दो पत्थरों के बीच फंसा देखा। थल थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *