Uttrakhand News :आज से आयोजित होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधानसभा परिक्षेत्र छावनी में हुआ तब्दील,बिना पास के कोई भी विस परिसर में नहीं कर पाएगा प्रवेश

0
ख़बर शेयर करें -

बुधवार से आयोजित होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधानसभा परिक्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होंगे। विस परिक्षेत्र में मोबाइल टॉवरों, पानी की टंकिंयों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

💠बिना पास के कोई भी विस परिसर में नहीं प्रवेश कर पाएगा।

मंगलवार को विधानसभा परिसर में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल और चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौकस रहने के लिए कहा। साथ ही घटना की फोटो और वीडियोग्राफी, सुरक्षाकर्मी का संयमित व्यवहार के साथ ही निर्विघ्न यातायात के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :वर्ष 2025 से केदारनाथ पैदल यात्रा हो जाएगी वन-वे,पुराने पैदल मार्ग को रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुनर्जीवित करने का काम शुरू

कहा कि विस के अंदर किसी प्रकार की सामग्री को वर्जित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी जुलूस या धरना प्रदर्शन के दौरान सतर्क रहेंगे। दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल को हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो घंटे तक आवाजाही रही बाधित

💠इन पर रहेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

विस सत्र में अपर पुलिस अधीक्षक-04, पुलिस उपाधीक्षक-14, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष-27, उपनिरीक्षक-35, महिला उपनिरीक्षक-16, अपर उपनिरीक्षक-31, मुख्य आरक्षी-92, आरक्षी- 291, महिला आरक्षी-40, यातायात निरीक्षक-01, यातायात उपनिरीक्षक-05, यातायात मुख्य आरक्षी-12, यातायात आरक्षी-31, पीएसी-05 कंपनी, 01 प्लाटून व डेढ़ सेक्शन व फायर यूनिट-09 तैनात किए गए हैं। जिन पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *