Uttrakhand News:उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में बनाए गए 1,245 परीक्षा केंद्र,165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील किए गए घोषित
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के मुताबिक, परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए राज्य, मंडल एवं जिला स्तर पर सचल दल गठित किए जाएंगे।
राज्यभर में बनाए गए केंद्रों में से 49 एकल और 1,196 मिश्रित हैं, जबकि पांच केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में टिहरी जिले में सबसे अधिक 135 और चंपावत जिले में 42 केंद्र बनाए गए हैं।
सचिव के मुताबिक, हाईस्कूल में 1,13,688 और इंटरमीडिएट में 1,09,699 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं, मूल्यांकन केंद्रों में 29 केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 मूल्यांकन केंद्र होंगे। इसमें 25 मिश्रित केंद्र होंगे। एकल केंद्रों में हाईस्कूल के तीन और इंटर का एक एकल केंद्र होगा।