Uttrakhand News :रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के बाद घूमने के लिए निकले उत्तराखंड, हादसे में हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

दादरी क्षेत्र के सादोपुर गांव के रहने वाले ओमवीर व सुमित रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के बाद घूमने के लिए उत्तराखंड गए थे। परिवार व गांव के लोगों को दोनों के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है।

💠सूचना के बाद परिवार के लोग उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ओमबीर सिह पेशे से वकील है, सूरजपुर कोर्ट मे प्रेक्टिस करते है। दो साल पहले उनके पिता वीरपाल सिह की मत्यू के बाद वह परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा रहने लगे थे। परिवार मे तीन बहन व एक भाई है। छोटा भाई दिल्ली पुलिस मे कार्यरत है। वह भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे परिवार के साथ रहते है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

ओमबीर के दो बेटी, दो बेटा है। ग्रामीण व पडोसी जगबीर नंबदरार ने बताया कि ओमवीर के भाई से फोन पर बात हुई है, पता चला है कि उन्हे सडक हादशे मे घायल होने और अस्पताल मे भर्ती की सूचना मिली है। सूचना पर वह मौके पर जा रहे है। सुमित मूल रूप से कहां का रहने वाला है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।