Almora News :बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी,नगर में स्थापित 2 जी और 3 जी टावर को 4 जी में किया जाएगा अपग्रेड

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी समस्याओं से जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है। 

💠बीएसएनएल नगर में स्थापित 2 जी और 3 जी टावर को 4 जी में अपग्रेड करेगा।

💠इससे 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल में तेज गति से इंटरनेट चलेगा।

बीएसएनएल नगर के करबला, धारानौला, एनटीडी, खोल्टा, खत्याड़ी समेत 23 स्थानों पर स्थापित 2 जी और 3 जी टावरों को 4 जी में अपग्रेड करेगा। इससे नेटवर्क संबंधी समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। 4 जी स्पीड मिलने से उपभोक्ता बिना किसी अवरोध के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। 4 जी की सुविधा के लिए निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 12 सितंबर 2024

अल्मोड़ा के प्रचालन क्षेत्र के जीएम एमएस निर्खुपा का कहना है कि टावर को अपग्रेड कर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। 4जी नेटवर्क मिलने से यकीनन बीएसएनएल की उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी होगी।

💠पांच सालों में 10 हजार उपभोक्ता हुए कम

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :राजकीय इंटर काॅलेज में करीब 10 बच्चों और शिक्षकों पर ततैयों ने किया हमला,बच्चों की हालत बिगड़ी

अल्मोड़ा। नेटवर्क की समस्या के चलते बीते पांच सालों में बीएसएनएल के 10,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने दूसरे नेटवर्क को चुना। लगातार घट रही उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए बीएसएनएल ने यह कदम उठाया है। संवाद

💠दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र में लगे टावर होंगे अपग्रेड

अल्मोड़ा। उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए बीएसएनएल प्रथम चरण में नगर के टावर को अपग्रेड करेगा। इसके बाद दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में टावरों को अपग्रेड किया जाएगा।