Almora News :नैनीताल अल्मोड़ा को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर मलबा पत्थर आने से मार्ग बंद

ख़बर शेयर करें -

गरमपानी/सुयालबाड़ी | पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य है, बावजूद इसके पहाड़ों से लगातार मलबा पत्थर आने का क्रम जारी है, देर रात 10 बजे करीब नैनीताल अल्मोड़ा को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर अल्मोड़ा की ओर मलबा आने से पुल का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

💠मलबा बहुत अधिक होने के कारण हाइवे बंद है। 

मौके पर क्वारब पुलिस मौजूद है, फ़िलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया जा रहा है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी-लमगड़ा होते हुए जाये।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, आज बारिश व बर्फबारी की संभावना

जहां क्वारब पुल भारी मात्रा में मलबा आने से बंद है, तो वहीं बगल में बन रहे निर्माणाधीन पुल पर भी मलबा आया है, निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है, इसकी पुष्टि मलबा हटाने के बाद ही हो पायेगी। बता दें कि इस पुल से दिन रात लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राज्य की जेलों में बंद कैदी अब करेंगे एमबीए, एमसीए जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई

💠मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन पन्त, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, क्वारब चौकी पुलिस के गोपाल बिष्ट, आनंद राणा, प्रेम कुमार, एनएच विभाग के गिरजा किशोर पांडे सहायक अभियंता, जेई विनोद कुमार, निर्माण कंपनी के तैयब खान मौजूद है।