Uttarakhand News:बाल मजदूरी के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई,दो बाल श्रमिक हुए मुक्त,दुकानदार गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

श्रम प्रवर्तन अधिकारी के आदेश पर चाइल्ड लाइन और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की टीम ने बाजार में छापा मार कर दो नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त करवाया और दुकानदार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया।

🔹जाने मामला 

श्रम विभाग की टीम ने सिडकुल क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दो दुकान पर बाल मजदूर काम करते हुए मिले। काउंसलिंग के बाद दोनों किशोरों को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।दुकानदारों के खिलाफ सिडकुल में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, शनिवार 9 दिसम्बर को श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट की अगुवाई में एक टीम ने रावली महदूद समेत आस पास के क्षेत्र में छापे मारे। रावली महदूद की सम्राट मार्केट में दुकान जय महाकाल के स्वामी लोकेश कुमार के यहां एक किशोर कार्य करते हुए मिला।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी

🔹नौ वर्षीय बालक से बाल मजदूरी

पाल मार्केट ब्रह्मपुरी में शिव ट्रेडिंग के मालिक राकेश गोयल की दुकान पर भी एक किशोर कार्य करता हुआ मिल गया। सामने आया कि रावली महदूद निवासी आठ और सलेमपुर निवासी नौ वर्षीय बालक से बाल मजदूरी कराई जा रही थी। उनके स्वजनों को मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने राज्य के 17 संस्थानों के प्रवेश और परीक्षा परिणामों पर लगाई रोक

🔹मुकदमा दर्ज 

टीम ने उनकी काउंसलिंग करते हुए बाल मजदूरी न कराने की हिदायत दी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट की तरफ से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *