Uttarakhand News:उत्तराखंड के इन तीन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा “केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन” मेडल

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साल 2023 के लिए उत्तराखंड एसटीएफ में तैनात 3 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों को केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार पिछले साल उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा हरिद्वार में की गई 3 आतंकियों की गिरफ्तारी में ऑपरेशन पदक पाने वाले 3 एसटीएफ पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही थी।

🔹194 अधिकारियों और कर्मचारियों का होगा सम्मान 

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस साल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड को 30 जून तक मिलेगी अतिरिक्त 480 मेगावाट बिजली

🔹इन तीनो को किया जाएगा सम्मानित 

इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई।