Almora News :अल्मोडा मे नितिन कमयूनीकेशन की दुकान का हुआ शुभआरम्भ विध्यायक मनोज तिवारी ने किया उद्घघाटन

नितिन कमयूनीकेशन के है मालिक नितिन ने बताया की उनके द्वारा ग्राहको के लिये कई सुविधा दी गई है।
0% डाउन पेमेंट में फ्रीज,टीवी,वाशिंग मशीन,मोबाइल सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मार्केट से कम दामों और आकर्षक उपहारो को दिया जा रहा है।
💠दस हजार से ऊपर की खरीद पर सात सौ से 24 हजार तक तक के उपहार दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी एक शॉप कारखाना बाजार में पहले से संचालित है जिसमें मोबाइल का शोरूम है और अब उनके द्वारा अपने नए प्रतिष्ठान को माल रोड नियर नगरपालिका के दो मंजिले में खोला गया है। जिसमें घरेलू संबंधी सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा गया है।
💠सभी वस्तुओं में 0% फाइनेंस की सुविधा है।