Uttarakhand News:टिहरी गढ़वाल के राजेश भंडारी ने वायुसेना में एयर वाइस मार्शल बन बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान,की गई विशेष पूजा- अर्चना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।अगर सेना की बात करें तो देवभूमि उत्तराखंड के बाशिंदे हमेशा से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने को लालायित रहते हैं। सैन्य बहुल उत्तराखंड के लिए आज का दिन गौरवान्वित करने वाला है। यहां के एक सपूत को देश सेवा में अहम जिम्मेदारियों से नवाजा गया है। 

🔹पदोन्नति पाने पर की गई विशेष पूजा- अर्चना

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

टिहरी गढ़वाल पड़िया गांव, रैका पट्टी के राजेश भंडारी एयर कोमोडोर पद से नई पदोन्नति पाकर एयर वाइस मार्शल पद पर नियुक्त हो गये हैं । इधर, गंगोत्री धाम में राजेश भंडारी के भारतीय वायुसेना मैं पदोन्नति पाने पर विशेष पूजा- अर्चना की गई है।

🔹उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ा गर्व का दिन 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से होगा शुरू,केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए जारी किए 18 करोड़ रुपये

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल एवं सचिव सुरेश सेमवाल ने राजेश भंडारी को बधाई देते हुए गंगोत्री मंदिर में पूजा -अर्चना करने के बाद उनके दीर्घायु की कामना की है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ा गर्व का विषय है कि आज गढ़वाल के सपूत ने भारतीय वायुसेना में बड़ा पद प्राप्त किया है।