Tunnel Rescue Update:उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सामने आई पहली तस्वीर, वॉकी-टॉकी से की गई वार्ता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर से सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आयी है। रेस्क्यू टीम के कैमरे में सुरंग में फंसे मजदूर कैद हुए हैं, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।इस दौरान मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिए मजदूरों से बातचीत भी की गई है।
🔹अंदर के हालात का लिया जायजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरंग में फंसे मजदूरों का हाल चाल जानने के लिए पाइप के जरिए सुरंग में कैमरा भेजा गया। जिसमें करीब 10 दिनों से फंसे मजदूर कैद हुए और सुरंग के अंदर के हालात का जायजा लिया गया।
🔹रोबोट भी कर रहे काम
सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू में जुड़े कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों को खाना, मोबाइल और चार्जर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। हम अंदर वाईफाई कनेक्शन लगाने की भी कोशिश करेंगे। डीआरडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं।
🔹सभी मजदूर सुरक्षित
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिल्क्यारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं।’
🔹श्रमिकों ने खाया भरपेट खाना
इससे पहले सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए सोमवार रात को 24 बोतल भर कर खिचड़ी और दाल भेजी गई। 9 दिन बाद पहली बार मजदूरों को भरपेट भोजन मिला। इसके अलावा संतरे, सेब और नींबू का जूस भी भेजा गया। मंगलवार को मजदूरों को दलिया और अन्य खाद्य सामग्री भेजी जाएगी।