Nainital News:काठगोदाम में बनेगा इतने करोड़ का आईएसबीटी,50 बसों के संचालन की होगी सुविधा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को के लिए खुशखबरी है।हल्द्वानी में लंबे समय से आईएसबीटी बनाने की योजना है, पर योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। बाद में तय हुआ कि काठगोदाम में भी एक आईएसबीटी बनाया जाए।जल्द ही एक और अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात मिल सकती है। वो बात अलग है कि लंबे समय से हल्द्वानी में आईएसबीटी बनाने की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है परन्तु अब काठगोदाम में भी आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस अड्डा) बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है।
🔹50 करोड़ का आएगा खर्च आएगा
बताया गया है कि काठगोदाम में अंतरराज्यीय बस अड्डे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है। इसके मुताबिक काठगोदाम में बनने वाला यह आईएसबीटी कई सुविधाओं से लैस होगा। लगभग 50 करोड़ से बनने वाले इस आईएसबीटी को उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम वर्कशाप वाले स्थान पर बनाया जाएगा।
🔹डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार
जिसकी डीपीआर पेयजल निर्माण निगम ने तैयार कर उत्तराखंड परिवहन निगम को सौंप दी है। जिसके बाद परिवहन निगम ने भी इसे शासन को भेज दिया है। शासन से स्वीकृति मिलने के पश्चात जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है
🔹बस टर्मिनल से लेकर यात्रियों के लिए डोरमेटरी भी
संबंध में परिवहन निगम के जीएम संचालन दीपक जैन ने डीपीआर तैयार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस अंतराज्यीय बस अड्डे में पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की व्यवस्था भी होगी, जिसका उपयोग रोडवेज की बसों के साथ ही आम जनमानस द्वारा भी आसानी से किया जा सकेगा। इसके अलावा आईएसबीटी में दुकान, फूड प्लाजा बनने से उत्तराखंड परिवहन निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
🔹वर्कशाप और कार्यालय भी होगा
इतना ही नहीं प्रस्तावित आईएसबीटी में यात्रियों के ठहरने के लिए डोरमेटरी की सुविधा भी होगी और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त इसी स्थान पर रोडवेज की दो आधुनिक वर्कशाप भी बनाई जाएंगी। जिसमें एक मंडलीय स्तर और दूसरी डिपो स्तर की होगी, इन वर्कशॉप में रोडवेज बसों की मरम्मत आसानी से हो पाएगी।