क्षतिग्रस्त सड़क को यहाँ के ग्रामीणों ने बनाया श्रमदान से देखिये वीडियो
कर्णप्रयाग विकासखण्ड के जयकण्डी- बणसोली मैखुरा मोटर मार्ग प्रथम 1 किमी के समीप भारी बारिश के चलते विगत 6 जुलाई को टूट गया था। ऐसे में ग्रामीणों को आने जाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था।
बार बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा जब रोड नही खोली गई तो ग्रामीणों द्वारा स्वयं श्रमदान कर रोड को खोला गया। युवा और बुजुर्गों द्वारा सड़क का पुश्ते को श्रमदान कर सड़क को आवाजाही लायक बनाया गया।
14 किमी मोटर मार्ग बणसोली,ग्वाड़, मैखुरा, कांडा, छिबणो, चौंडी, गनोली आदि गांवों का मुख्य मोटर मार्ग है।
जिसमे की 500 से भी अधिक परिवार निवास करते है।ऐसे में सड़क बन्द होने से गांव में खाद्यान्न संकट बन गया है। जबकि गाँव मे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं है। लेकिन एनएच और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह गए है।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में नेता बड़े बड़े वादे करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की ओर ध्यान तक नही देते है। बरसात के कारण उनके पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त पड़े हुए है।