अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में नर्सों को दी गयी ट्रेंनिग
अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की आज फोर्मकोविजीलैंस की ट्रेनिंग दी गयी सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के
फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा एक वर्कशॉप की गई जिसमें चिकित्सालय की 65 नर्सों द्वारा भसगीदारी कर ट्रेनिंग ली गई इस वर्कशॉप के माध्य्म से उन्हें भारत सरकार द्वारा नियोजित फोर्मकोविजीलैंस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया गया
जिसके अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा नर्सिंग स्टाफ को दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके उक्र दुष्प्रभावो की रिपोर्टिंग के बारे में आवश्यक रूप में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने कहा कि आज मरीजों में दवाओं से हो रहे दुष्प्रभाव को कैसे रोका जा सके
इसके लिए सभी नर्सों को इसकी जानकारी और ट्रेनिग दी गयी है वर्कशॉप में विभागाध्यक्ष डॉ रंगील सिंह रैना संकाय सदस्य डॉ हेमंत दत्त डॉ प्रतिभा पांडे द्वारा ट्रेनिंग दी गई