सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल का नाम उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में गूंज रहा है।
उत्तराखंड,बागेश्वर जिले की सदानीर सरयू नदी के उद्गम स्थल सरयू सरमूल का नाम उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में गूंज रहा है।
यहां के पवित्र जल को एकत्र कर अयोध्या भेजा गया है। सरयू सरमूल के महत्व को आम जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोग काम कर रहे हैं। लोक भारतीय ने सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा एवं सरयू संरक्षण समित व संतों के सहयोग से सरयू का रूट मैप जारी किया है। यह रूट छपरा बिहार राज्य तक जाएगा। बागेश्वर से जल लेकर पहुंचे लोगों ने अयोध्या तक यह जल पहुंचाया।
उत्तराखंड से भाष्कर अस्थाना सचिव लोक भारती ने पवित्र जल को वशिष्ट कुंज के महंत डॉक्टर राम विलासदास वेदांती सांसद अयोध्या के सानिध्य में जल को सरयू में डाला गया। इस मौके पर बृजेंद्र पाल सिंह, गोपाल उपाध्याय, श्रीकृष्ण चौधरी, कमलेश गुप्ता, महंत राघवेश दास वेदांती, शशिकां आदि मौजूद रहे। सभी ने सरयू नदी के अविरल निर्मल प्रवाह और इसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया