भीषण गर्मी से मिलेगी राहत मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है।
देहरादून : मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।
गर्मी की तपिश झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए अगले 48 घंटे तक राहत भरे हो सकते हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तराखंड के 3 जिलों में झमाझम बरसात हो सकती है।
वे तीन जिले हैं उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़। इन तीनों जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के कारण अगले 48 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।
अधिकांश जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान भी है।