नोएडा जमीन घोटाले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ये कही बात–
देहरादून:-नोएडा जमीन घोटाले मामले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की भी परीक्षा है। यूपी सरकार आखिरकार किस तरह की कार्यवाही करती है।
हरीश रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि योगी आदित्यनाथ इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अधिकारी बहुत छोटे मोहरे के तौर पर हैं उसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं जिनके नाम सामने आएंगे अगर कार्रवाई हुई तो।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात तो कहती है, लेकिन कुछ करती हुई दिखाई नहीं देती है। हरीश रावत का कहना है जब वह सीएम थे
उन्होंने लोकपाल के लिए भी रिकमेंडेशन भेजी थी। लोकपाल की फाइल आज भी राजभवन में धूल फांक रही होगी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।