अल्मोड़ा के बुजुर्गों व महिलाओं को अब नहीँ चलना पड़ेगा पैदल
अल्मोड़ा नगर में लक्ष्मेश्वर से मुख्य बाजार क्षेत्र को वनवे ट्रॆफिक व्यवस्था होने से बुजुर्ग एंव महिलाओं को पैदल ही मुख्य बाजार तक आना पड़ता था जिससे उनको यहाँ से यातयात की कोई व्यवस्था न होने से उनको चलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था
इन दिक्कतों को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल एंव क्षेत्र के कर्मठ सभासद अमित साह मोनू और क्षेत्रवासियों की मांग पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था में पास वाले दो ओमिनी वैनो को जनपद की जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्दश पर आज से लक्ष्मेश्वर तिराहे से आरम्भ किया गया है। जिससे अब बुजुर्ग व महिलाओं को एक बडी सुविधा मिलेगी
जिसका अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी द्वारा
वैनो को झण्डा दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभासद अमित साह , तिरलोचन जोशी, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर गणेश सिंह हरडि़या मनोहर, अतुल पाण्डेय , दिनेश दानी , विनोद जोशी , पम्मी पन्त , भुवन भट्ट जी, टॆक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार , भूपेन्द्र जोशी , दीवान सिंह काडा़कोटी , दीवान बिष्ट , संतोष जोशी आदि मॊजूद रहे