चम्पावत उप चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हो—जिलाधिकारी
चंपावत विधानसभा उप निर्वाचन-2022 को पारदर्शी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने
सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रत्याशियों की उपस्थिति में जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक की रैंडमाजेशन में 242 वैलेट यूनिट के साथ ,242 कंट्रोल यूनिट व 280 वीवी पैट की संख्या रखी गयी है
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्षता रूप से लोकतंत्र की गरिमा के साथ संपन किया जा सके, इस हेतु ईएवीएम रेंडमाइजेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है, उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की मंशा चुनाव को निष्पक्ष करना है, और सभी प्रक्रियाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए की जा रही हैं।