सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लिखने वाले पर हो कार्रवाई
देहरादून:- प्रीतम ने चुनाव के दौरान फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और वेणुगोपाल के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मेरी कोई नाराजगी नहीं है।
लेकिन जिन लोगों पर हार के कारण ढूंढने की जिम्मेदारी थी उनलोगों ने हार के असली कारण ढूंढने व इसके जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के बजाय मेरे दामन पर दाग लगाने की कोशिश की। मेरा अतीत कांग्रेस के प्रति वफादारी के लिए जाना जाता है।
जिसने फेसबुक को पार्टी के नुकसान करने का माध्यम बनाया अनवर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच हो और पार्टी को हराने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो।