State Agitators Action:कल सीएम आवास घेरेंगे उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने शनिवार को नगर निगम स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हॉल में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने 10 जुलाई को सीएम आवास घेराव का समर्थन किया। इस दौरान सभी जिलों के राज्य निर्माण सेनानियों को रैली में शामिल होने की अपील की गई।

🔹प्रशासन उनसे प्रमाणपत्र मांग कर उनका उत्पीड़न कर रहा 

राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और चिह्निकरण समेत 9 मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने की तैयारी है। कहा, जिन राज्य निर्माण सेनानियों को पेंशन मिल रही है ब्यूरोक्रेट एवं जिला प्रशासन उनसे प्रमाणपत्र मांग कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। जबकि सभी के प्रमाणपत्र पूर्व में ही जमा किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक में तय हुआ कि रैली को सफल बनाने के लिए श्यामपुर, रायवाला, हरिपुरकलां, रानीपोखरी, डोईवाला के राज्य निर्माण सेनानियों से भी संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, कुसुमलता शर्मा, जयंती नेगी, शकुंतला नेगी, यशोदा नेगी, मुन्नी ध्यानी, शीला ध्यानी, आरती ध्यानी, पुष्पा रावत, रामेश्वरी रावत, पूर्णा राणा, कमला पोखरियाल, कमला रौतेला, रोशनी खरोला, सुशीला राणा आदि शामिल थे।