अल्मोड़ा पुलिस के एसएसआई ने सड़क पर मिले पर्स के स्वामी को खोजकर लौटाया

कल बुद्धवार 26 अप्रैल को एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी को शाम को चेकिंग के दौरान होटल शिखर के पास सड़क पर एक पर्स मिला जिसमें नगदी,एटीएम कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे, ड्राइविग लाइसेंस में पर्स स्वामी का नाम और पता अंकित था।
एसएसआई ने अंकित के पते के आधार पर ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर पर्स स्वामी का मोबाईल नंबर लेकर वार्ता की गई । जिसे शिखर तिराहे पर बुलाकर पर्स, नगदी, एटीएम कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस सौंप दिया गया।
नगदी व महत्वपूर्ण कागजात सकुशल पाकर पर्स स्वामी ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।