Sports Update:अरुणा तंवर ने रचा इतिहास, पहली बार पैरा ओलंपिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें -

भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा सिंह तंवर ने ऑस्ट्रेलिया में परचम लहराया है। अरुणा ने एक नहीं, बल्कि तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्होंने ब्रिस्बेन में 7 जुलाई को आयोजित ओशिनिया पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में पहला, 8 को जुलाई आयोजित प्रेसिडेंट कप पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दूसरा और 9 जुलाई को आयोजित ओपन पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कर गोल्ड की हैट्रिक लगा दी।

🔹ओलंपिक में भाग लेने वाली अरुणा भारत की पहली ताइक्वांडो खिलाड़ी बनी

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ द्वारा निर्मित 75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का किया लोकार्पण

अरुणा ने टोक्यो 2020 पैरा ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही थीं। इसी के साथ ओलंपिक में भाग लेने वाली वह भारत की पहली ताइक्वांडो खिलाड़ी भी बन गयी थीं। अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए भी उनका चयन पहले ही हो चुका है।