सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में अब एलएलबी एलएलएम की परीक्षा दें सकते हैं पोर्टल से

ख़बर शेयर करें -

*सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में सत्र: 2023-24  हेतु एलएलबी प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल खुला*

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने एलएलबी, प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल पर क्लिक कर शुरुआत की।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में सत्र: 2023-24  हेतु एलएलबी प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से प्रवेश परीक्षा हेतु अपना पंजीकरण/ आवेदन करवा सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश चन्द्र साह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने आगे बताया कि  विद्यार्थी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस हेतु विश्वविद्यालय ने आज पोर्टल खोलकर शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पीएचडी की दूसरी काउंसिलिंग दिनांक 5 से 7 जून,2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित होगी। इसका कार्यालय आदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर जे.एस बिष्ट, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ भास्कर चौधरी, सह परीक्षा नियंत्रक मुकेश सामंत, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर, प्रोजेक्ट मैनेजर करन कालाकोटी, विनीत कांडपाल, सुरेश बघरी, नेहा, रवींद्र बिष्ट, डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ सुमित खुल्बे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *