बगेशर में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में सात प्रधान निर्विरोध निर्वाचित
बागेश्वर ज़िले में विभिन्न विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में 17जून को चुनाव चिह्न आवंटित होने थे। इस दौरान कोई अन्य प्रत्याशी खड़ा नहीं होने से सात प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
जबकि छह ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होगा। विकास खंड बागेश्वर के नाघरसाहू से हयात सिंह, रावतसेरा से रवींद्र सिंह, गरुड़ के छानीसेरा से बीना देवी, जिजोली से चंद्रशेखर, रतमटिया आनंद सिंह, फल्यांटी जगदीश सिंह और परकोटी ग्राम पंचायत से दीपा सती को निर्विरोध प्रधान निर्वाचित कर दिया गया है।
वहीं अब विकास खंड बागेश्वर के सुंदिल से बलवंत सिंह पुत्र उदे सिंह, बलवंत सिंह पुत्र रतन सिंह, हरीश सिंह पुत्र प्रताप सिंह, खुनौली से नवीन पुत्र बद्रीदत्त, शेखर चंद्र पुत्र अंबादत्त, हेमंत कुमार पुत्र किशन चंद्र, छाती से नंदाबल्लभ पुत्र आनदेव, बसंत बल्लभ पुत्र केशव दत्त, रणजीत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह,
श्रेनू कनवाल पत्नी नंदन सिंह, सूरज सिंह पुत्र दान सिंह, गरुड़ विकास खंड के बिनखोली से देवेंद्र नाथ पुत्र गोपनाथ, लक्ष्मण सिंह पुत्र भवान सिंह, कटारमल से भगवान सिंह पुत्र शेर सिंह, हरीश चंद्र भट्ट पुत्र नंदाबल्लभ भट्ट, कपकोट के जारती से कविता पत्नी प्रताप सिंह और भूपाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह मैदान में हैं।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया