देखिए अब आत्महत्या करने पर मजबूर है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पोते
देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दत्त पंत के पोते शंकर दत्त पंत द्वारा बीते चार दिनों से लालकुआँ तहसील के मुख्य द्वार के बाहर अनशन पर बैठे है जिनकी सुध लेने वाला कोई नही है ।
इस दौरान शंकर दत्त पंत ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्राचार किया है ताकि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाली सुविधाएं दी जाए, मगर तमाम पत्राचार के बाद भी अभी तक उन्हें कोई सुविधाएं नही मिली है।
उन्होंने जानकारी देते बताया कि तमाम पत्राचार करने के बावजूद उन्हें अभी तक ना तो आरक्षण के तहत नौकरी मिली है, न ही कोई शौचालय बना कर दिया गया है और न ही सरकारी बस पास बनाए गए हैं इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं जो उत्तराखंड सहित भारत के सभी राज्यों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिल रही है
उनमें से कोई भी सुविधा उन्हें नही दी जा रही है इसलिए वह अनशन पर बैठे है और इतने मजबूर हो चुके हैं कि आत्महत्या का कदम उठाने की चेतावनी दे रहे हैं ।