अतिक्रमण: अब कहीं नहीं रहेगा हर हाल में हटेगा अतिक्रमण कारवाही जारी है
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन ने इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है ।
बीते रोज को भी देर शाम तक जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लाइन और बरसाती नहर क्षेत्र में सालो पुराने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया, इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा, फिर भी प्रशासन ने 12 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया ।
जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हयाया, यही कारण है कि बीते दिन नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की, टीम ने 12 से ज्यादा कच्ची और पक्की दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया ।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि शहर भारी अतिक्रमण की जद में है, जिसे हटाने का काम किया जा रहा है. तिकोनिया से लेकर वर्कशॉप लाइन और रेलवे बाजार तक भारी अतिक्रमण किया गया है, इन इलाकों में नगर निगम हल्द्वानी की कार्रवाई जारी है, अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन के आगे दुकानदारों की एक भी नहीं चली और प्रशासन की टीम ने बलपूर्वक जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त कर दिया ।
पंकज उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, नगर निगम, हलद्वानी ।