उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र धारचूला के बूंदी में फंसे आदि कैलाश यात्रियों को हैली से किया रेस्क्यू
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र धारचूला तहसील के बूंदी में फंसे आदि कैलाश यात्रियों को राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर से ईवेक्यूएट किया ।
यात्रियों ने सरकार की इस पहल पर आभार जताया ।काठगोदाम से बीती 10 तारीख को शुरू हुई आदि कैलाश और ॐ पर्वत की यात्रा टीम 15 जुलाई की सुबह बूंदी नामक गाँव पहुंचा । कुमाऊं मंडल विकास निगम और ट्रिप टू टेम्पल कंपनी द्वारा आयोजित इस 17वीं यात्रा में देशभर से 23 लोग शामिल हैं ।
यात्रा के लौटने के दौरान 15 और 16 जुलाई को बूंदी से लगभग 5 किलोमीटर दूर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में जुटी निजी कंपनी ने ब्लास्टिंग कर शिलाओं को तोड़ दिया जिससे बड़े बड़े पत्थर सड़क में आ गए और जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया ।
लौटते यात्री बूंदी में फंस गए । दो दिनों तक फंसे रहने के बाद जिला प्रशासन से सेटेलाइट फोन से संपर्क किया गया । जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल यात्रियों को हेलीकॉप्टर से एवेक्यूएट करने के आदेश दिए
। यात्रियों को निकटवर्तिय हैलीपेड बूंदी में पहुंचाया गया जहां से प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए हैलोकाप्टर से उन्हें सकुशल धारचूला केएमवीएन लाया गया । यात्रा के आयोजकों ने कहा कि सभी यात्रियों को सहूलियत के साथ एवेक्यूएट कराया गया है ।