रानीखेत पुलिस ने 01 लाख रुपये से अधिक के मोबाईल फोन लौटाए लोगों को

0
ख़बर शेयर करें -

 

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नोडल अधिकारी साईबर सैल के नेतृत्व में आमजन की मोबाइल खोने संबंधित शिकायतों को पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मोबाईल बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किये जाने की लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

साईबर सैल जनपद अल्मोड़ा से प्राप्त विवरण के अनुसार रानीखेत थाना क्षेत्र से शिकायतकर्ताओं द्वारा गुमशुदा मोबाईल बरामद करने हेतु दिये गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर *रानीखेत पुलिस व सर्विलांस सैल अल्मोड़ा की मदद से कुल 06 स्मार्टफोन कीमत लगभग 109000/- रु0 जिला व गैर जनपदोंगैर राज्य से बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये।

 

शिकायतकर्ताओं को उनके कीमती मोबाईल मिल जाने पर उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी एवं उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया
प्राप्त मोबाईल फोन के स्वामियों का विवरण
1- दिगम्बर सिंह निवासी देवलीखेत सोनी रानीखेत मोबाईल फोन विवो
2- खीम सिंह निवासी चिलियानौला रानीखेत मोबाईल फोन रेडमी
3- मोहसीन आलम निवासी बिहार हाल निवासी रानीखेत अल्मोड़ा मोबाईल फोन

 

4- गोपाल सिंह मेहरा निवासी पिलखोली रानीखेत मोबाईल फोन रेडमी
5- पंकज कुमार निवासी एरोली पंतकोटली रानीखेत मोबाईल फोन पोको
6- लक्ष्मण सिंह निवासी कोतवाली रानीखेत मोबाईल फोन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *