Public Works Department Almora:लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के सभी कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर किया विरोध,जाने वजह

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। चंपावत जिले में ठेकेदार की ओर से अभियंता के साथ की गई अभद्रता से नाराज लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के सभी संगठनों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने काला फीता बांधकर विरोध जताया।सुबह हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मिकों में रोष और भय का माहौल है। अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

🔹यह लोग रहे शामिल 

प्रदर्शन में कृष्णा मौसाल, कैलाश तड़ागी, मंडल सयुंक्त सचिव बीसी कांडपाल, सहायक अभियंता, नवल द्विवेदी, कुंवर कोरंगा, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार, महेंद्र बिष्ट, सूरज रौतेला, सुभाष जोशी, केदार लटवाल, पुष्कर आर्य, सुरेश चंद्र आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 9 मई 2025

🔹बागेश्वर में भी अभद्रता पर भड़के लोनिवि कर्मी

लोनिवि लोहाघाट में तैनात अभियंता शिवकुमार चौरसिया और देहरादून में कार्यरत अमित वर्मा के साथ हुई अभद्रता पर लोनिवि कर्मचारियों ने रोष जताया। कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

उत्तराखंड लोनिवि संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष जीएस महरा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि ठेकेदारों की ओर से अभियंताओं के साथ की गई अभद्रता निंदनीय है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर बीसी जोशी, कैलाश आर्या, संतोष कुमार, अनिल जोशी, हरीश कनवाल, तारा दुबे, कमला रावत, रेनुका भैसोड़ा, खिमुली देवी आदि मौजूद रहीं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:आपरेशन सिंदूर के बाद कुमाऊं में पुलिस अलर्ट,छुट्टियों पर गए पुलिस कर्मियों को वापस लौटने के दिए निर्देश

🔹रानीखेत में भी कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

चंपावत जिले में ठेकेदार की ओर से अभियंता के साथ की गई अभद्रता से नाराज लोक निर्माण विभाग रानीखेत के सभी संगठनों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर विरोध जताया।

वक्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। आरोप लगाया कि ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण वह मनमानी पर उतर आए हैं जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि वह भयमुक्त होकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कर सकें।