पुलिस जवान ने दिखाई ईमानदारी महिला का खोया पर्स लौटाया

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

आज दिनांक 22/01/2023 को चौकी सरयू बगड़ मे मेला डियूटी मे नियुक्त हे०कानि०नवीन चन्द्र जनपद चम्पावत को मन्दिर क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान एक पर्स मिला जिसमें 3 आधार कार्ड,2 एटीएम एसबीआई,व सखी टेलर का पर्ची,पैन कार्ड व 970 रुपये मिले

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून महिला क्रिकेटर के साथ अभद्र ऑडियो मामले में बढ़ी कोच नरेंद्र शाह की मुश्किलें दिये सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

 

पर्स मे मिले सखी टेलर की पर्ची के आधार पर पर्स मालिक का मोबाईल नम्बर लेकर और उक्त को फोन कर चौकी सरयू बगड आने को कहा गया।जिसने अपना नाम श्रीमती मीना खेतवाल पत्नी हरीश सिंह निवासी खुल्दौडी बागेश्वर बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी की बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविरों के आयोजन पर अधिकारियों के साथ बैठक

 

 

 

उक्त महिला द्वारा चौकी आकर अपना पर्स व सामान को पहचान कर कहा यह मेरा पर्स है आवश्यक कार्यवाही कर पर्स महिला के सुपुर्द किया गया उक्त महिला अपना पर्स पाकर पुलिस का धन्यवाद किया।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments