पुलिस जवान ने दिखाई ईमानदारी महिला का खोया पर्स लौटाया

आज दिनांक 22/01/2023 को चौकी सरयू बगड़ मे मेला डियूटी मे नियुक्त हे०कानि०नवीन चन्द्र जनपद चम्पावत को मन्दिर क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान एक पर्स मिला जिसमें 3 आधार कार्ड,2 एटीएम एसबीआई,व सखी टेलर का पर्ची,पैन कार्ड व 970 रुपये मिले
पर्स मे मिले सखी टेलर की पर्ची के आधार पर पर्स मालिक का मोबाईल नम्बर लेकर और उक्त को फोन कर चौकी सरयू बगड आने को कहा गया।जिसने अपना नाम श्रीमती मीना खेतवाल पत्नी हरीश सिंह निवासी खुल्दौडी बागेश्वर बताया।
उक्त महिला द्वारा चौकी आकर अपना पर्स व सामान को पहचान कर कहा यह मेरा पर्स है आवश्यक कार्यवाही कर पर्स महिला के सुपुर्द किया गया उक्त महिला अपना पर्स पाकर पुलिस का धन्यवाद किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें