बागेश्वर उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन इस पहलवान ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने कुश्ती में बाजी मारकर ट्राफी के साथ ही 25 हजार का नकद पुरूस्कार अपने नाम किया व दर्शकों की वाहवाही लूटी। उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। द्वितीय समापन दिवस में 12 मैच खेले गए जिसमें यू.पी., राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

 

 

 

 

समापन दिवस रविवार को 12 मैच खेले गए जिसमे 24 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल का कुश्ती मैच उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा व राहुल मध्यप्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें राजू थापा ने राहुल का पटखनी दी, व फाइनल में प्रवेश किया, इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल शंकर थापा नेपाल व बख्तावर पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें बख्तावर विजय रहे। रोमांचक फाइनल मैच उत्तराखंड के राजू थापा व पंजाब के पहलवान बख्तावर के बीच खेला गया, जिसमें राजू पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटखनी देकर खिलाब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Breaking: राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, NFSA के अंतर्गत लाभांश के इतने करोड़ रूपये की धनराशि हुई आवंटित

 

 

 

 

 

द्वितीय दिवस में खेले गए मैच में भगत काशीपुर व ज्वाला सिंह राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें भगत ने विजय प्राप्त की, इसी तरह पहलवान मनोज बनारस व सचिन सहारनपुर के बीच खेला गया, जिसमें सचिन विजय रहे। हर्ष शर्मा देहरादून व सुधीर मध्यप्रदेश, रोहित व सुदामादास बाबा अयोध्यया, शंकर थापा नेपाल व कालू राजस्थान, मंजित दिल्ली व मोहित हरियाणा, बाबा अयोध्यया व शंकर थापा के बीच कुश्ती मैच हुए, जबकि पहलवान रोहित दिल्ली व मंजित हरियाणा के बीच कुश्ती मैच हुआ जो बराबरी पर रहा।

 

 

 

 

जिलाधिकारी/मेला संरक्षक अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रायोजक दलीप खेतवाल ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी के साथ ही नकद 25 व 11 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया, तथा प्रतिभागी पहलवानो को ट्राफी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून कैट ने शासन की पुनःविचार याचिका को किया खारिज राजीव भरतरी को वन विभाग का मुखिया बनाने के आदेश जारी

 

 

 

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में सराहनी प्रयास है। जनता की भीड व प्रोत्साहन को देखते हुए आगे भी इस प्रकार के खेल आयोजन किए जाएंगे ताकि हमारे जनपद व प्रदेश में भी कुश्ती का प्रचलन बढे व युवाओं को इस खेल के प्रति रूझान बढे व युवा पढाई के साथ ही खेलों के ओर रूख करें। अध्यक्ष नगर पालिका सुरेख खेतवाल ने सौहार्दपूर्ण कुश्ती के लिए सभी पहलवानों व जनता का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, इन्द्र सिंह परिहार, प्रेम सिंह हरडिया, कैलाश आर्या, नीमा दफौटी, धीरेन्द्र परिहार, प्रहलाद दफौटी, किशन नगरकोटी, दीपक खेतवाल सहित भारी संख्या में दर्शकों ने कुश्ती दगंल का लुफ्त लिया।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments