चारधाम यात्रा के दौरान अवैध नशे के खिलाफ पुलिस एक्टिव मोड़,उत्तरकाशी में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने डुंडा के पैणी भवान गांव में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गांव के जगंलों में छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्टी व लाहन को नष्ट किया।अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

सोमवार को एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सीओ अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की स्पेशल टीम ने रविवार को देर रात डुंडा ब्लॉक के पैणी, भवान के ऊपर जंगल में दो जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाते हुये शांति लाल पुत्र स्व. सौणू, निवासी ग्राम पैणी भवान को धर दबोचा। 

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटक सीजन शुरू होते ही अल्मोड़ा की सड़कें जाम,पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को दिक्कतों का करना पढ़ रहा सामना

साथ ही मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम ने लगभग 500 लीटर लाहन व कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट किया।वहीं पुरोला मे पुलिस आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 60 नाली क्षेत्र पर पैदा की गयी अवैध 60अफीम की खेती नष्ट की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ घूम रहा था देसी तमंचा लेके पुलिस ने किया गिफ्तार

यह पुलिस टीम रही शामिल 

कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार, औसाफ खान, नरेन्द्र पुरी, रणजीत कुमार, चन्द्रमोहन नेगी, प्रशान्त राणा शामिल थे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments