अधिकारी विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करें –जिलाधिकारी
बागेश्वर विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करें, ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला योजना, राज्य सैक्टर, केंद्र सैक्टर एवं बाह्य पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो में गति लायी तथा अवमुक्त धनराशि को समय से व्यय करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि विकास कार्यो में देरी होने से जहां एक ओर कार्यो की लागत बढ जाती है वहीं जनता को भी देरी से लाभ मिलता है इसलिए अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी योजना कार्यो के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की सूचना के साथ फोटोग्राफ लगाकर समय से देना सुनिश्चित करेंगे ताकि गहनता से कार्यो की समीक्षा हो सकें।
उन्होंने कहा राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं में प्राप्त धनराशि का ससमय सदपयोग कर, कार्यो में गति लायें।
उन्होंने कहा कि जिला योजना धनराशि की प्रथम किस्त भी विभागो को अवमुक्त कर दी गयी है, इसलिए जिला योजना कार्यो मे भी गति लायें। उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने टास्क फोर्स अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे आवंटित क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यो का निरीक्षण कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें, व रिपोर्ट निर्धारित समय में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि गत वित्तीय वर्ष में जनपद बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा, इसलिए अधिकारी अभी से आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए ए श्रेणी बनायें रखें। उन्होंने पीएमजीएसवाई, लघु उद्योग स्थापना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अनु0जाति सहायता, हर घर नल-नल में जल कार्यो में गति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग स्थापना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जो भी प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंको को भेजे गयें हैं उनसे समन्वय करते हुए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से जो परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो रही है उनकी सूचना तुरंत आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायें तथा क्षति का आंकलन कर शीघ्र -अतिशीघ्र आंगणन प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि क्षति कार्यो का पुर्ननिर्माण हेतु धनराशि जारी की जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का कार्यो में गति लाकर सदपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो तिमाही लक्ष्य दियें गयें हैं, उन्हें समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, राजकुमार, सिंचार्इ योगेश काण्डपाल, जल संस्थान डीएस देवडी, विद्युत मो0 इकबाल, जल निगम वीके रवि, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन, जिला खेल अधिकारी सीएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया