Pitthoragah News:भूस्खलन से सड़क पर आ गिरा पूरा ‘पहाड़’, 50 मीटर सड़क ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ के धारचूला में एलागाड़ जुम्मा गांव को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की सड़क पर मंगलवार दोपहर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने से ऐसा लगा मानों पूरा पहाड़ ही सड़क पर आ गिरा हो।

🔹गांव के ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा 

इसके चलते रुदिला के पास सड़क बंद हो गई है। गनीमत रही कि इस दौरान इस जगह पर कोई आवाजाही नहीं हो रही थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान सड़क से कुछ दूरी पर खड़े लोगों ने भूस्खलन का वीडियो भी बनाया।उधर, मलबा आने से 50 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है। जिससे जुम्मा गांव के ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। पीएमजीएसवाई के प्रभारी ईई किशन सिंह एरी ने बताया की बुधवार को नुकसान का आकलन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

🔹दोबाट में भी भूस्खलन से एनएच बंद

मंगलवार को टनकपुर-तवाघाट एनएच के दोबाट में भी भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। जिसके चलते दारमा, व्यास और चौदास घाटी के दर्जनों वाहन और ग्रामीण दिन भर फंसे रहे। हिलवेज कंपनी के पीआरओ त्रिलोक सिंह दानू ने बताया की लगातार बोल्डर आने से सड़क खोलने में दिक्कत हो रही है। सड़क बुधवार को खुलने की उम्मीद है।