ईद के दिन हुआ बड़ा हादसा 4 युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत
कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग पर नदी पर नहाने गए 8मे से 4युवकों की मौत एक का इलाज
आज ईद के मौके पर नगीना से कोटद्वार आये 8 दोस्त मे से 4 की नदी मे डूबने से मौत हो गई..
दरसल आज करीब दोपहर 4 बजे कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग पर खो नदी में 8 दोस्त नहाने गए हुए थे खबर है
की नहाते वक़्त एक साथी अचानक डूबने लगा तो उसे बचाने की कोशिश मे बाकि सभी साथी नदी में कूद पड़े जिनमे से 4 की मोके पर ही मौत हो गई और एक का इलाज कोटद्वार बेस अस्पताल मे चल रहा है