अब टेंसन नहीं है बढ़ा दी गयी है इन लोगों की पेंशन
प्रदेश की धामी सरकार ने बड़ाई पेंशन जनपद अल्मोड़ा के 68494 लोगों को मिलेगा इसका फायदा
दरसल राज्य सरकार ने वृद्धावस्था दिव्यांग विधवा पेंशन को अब 1500 रुपये महीने कर दिया है इसके साथ ही अब पति पत्नी को भी इसका पात्र मान लिया गया है
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन ने बताया कि पहले 1200 प्रति माह ये पेंशन दी जाती थी अब सरकार द्वारा नए जीओ जारी कर दिया है जिसमें अब प्रतेयक पात्र को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन का लाभ मिलेगा
साथ ही पति पत्नी को भी अब इस पेंशन का लाभ मिल जाएगा जिसके लिये सरकार ने इनको पात्र मान लिया गया है अब पात्र लोंगो को अगले माह से इसका लाभ मिल जाएगा