National News:नशे में धुत DIG ने पब में महिला से की छेड़छाड़ ,वीडियो वायरल होने पर IPS ऑफिसर सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, उसी के एक सीनियर ऑफिसर पर लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है। हैरान करे वाली इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है। खाकी को शर्मसार करने वाला यह मामला गोवा से आया है।

🔹जाने मामला 

गोवा के आईपीएस अधिकारी ए कोआन पर छेड़खानी का आरोप लगा है। बताया जाता है कि नशे में धुत होकर गोवा डीआईजी ए कोआन ने एक पब में महिला के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद महिला ने आईपीएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। यह घटना गोवा के कलंगुट के स्थित एक पब में हुई। अब घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने पर गोवा डीआईजी को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा निवासी युवक नीरज की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर कर की हत्या

🔹वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज 

 

IPS ए कोआन का महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में राजनीति शुरू हुई। जिसके बाद गोवा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ए कोआन को गोवा में डीआईजी के पद से हटा दिया गया है। बता दें कि IPS डॉ. ए कोआन दिल्ली पुलिस में DCP रह चुके हैं, ट्रैफिक और एडिशन डीसी ट्रैफिक भी रहे हैं। ए कोआन एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं। वहीं पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है।

🔹दिल्ली से गोवा घूमने आई लड़की के साथ बदसलूकी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली की लड़की गोवा घूमने आई थी। इसी दौरान एक पब में आईपीएस ए कोआन से उसकी बहस हुई। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में एक महिला को डीआईजी के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पब के बाउंसर महिला को डीआईजी के पास जाने से रोक रहे हैं। महिला आईपीएस को थप्पड़ मारती और उनके ऊपर चिल्ला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों से अल्मोड़ा जिला अस्पताल को मिली नई सौगात

🔹पहले मामले को दबाने की हुई कोशिश

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण शुरुआत में दबाया गया। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाया, इसलिए उसने शिकायत नहीं की। लेकिन मामला तब लीक हुआ जब इसका वीडियो सामने आ गया। वीडियो सामने आने के बाद राजनीति हुई, तब एक्शन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ए कोआन 1 से 14 अगस्त तक चिकित्सा अवकाश पर थे। वह वास्को में रह रहे थे। वास्को से लगभग 40 किलोमीटर दूर कलंगुट के पब में वह पहुंचे। यहां उन्होंने शराब पी। फिर लड़की के साथ बदसलूकी की।