बगेश्वर में पुलिस ने चलाया”नशा मुक्त भारत अभियान”

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ/नोडल एडीटीएफ, उत्तराखंड देहरादून के पत्र दिनांकः 02-06-22 के द्वारा दिनांकः 26-06-22 को अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता” दिवस मनाये जाने हेतु व ” नशा मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिनांकः 12-06-22 से 26-06-22 तक राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा के रुप में संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार आज पुलिस उपाधीक्षक,बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्रान्तर्गत “नशा मुक्त समाज” की थीम को लेकर नशामुक्त रैली निकाली।

पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में नशा मुक्ति रैली का आयोजन पोस्टर-बैनर के साथ किया। इस दौरान नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चस्पा किये गये।

 

पुलिस ने समाज में निरन्तर बढ़ रहे नशे के मामलों में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे को लेकर खाशी प्रभावित हो रही है, इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को “नशामुक्ति अभियान” में भागीदारी करने की अपील की गयी। जिससे एक “नशा मुक्त” समाज की कल्पना साकार हो सकती है।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *