Nainital News:आदतन अपराधियों पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र,4 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को अपराध एवं नशे से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  

उक्त के क्रम में हरवंश सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में आदतन नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 4 अपराधियों को जिनके विरूद्ध पूर्व में ही थाना बनभूलपुरा में नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी  करने के सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज है, की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय को प्रेषित की गयी थी।     

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा निवासी युवक नीरज की बुंगाछीना में हत्या के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

       जिला बदर का आदेश प्राप्त होने पर चारों अभियुक्तगणों प्रत्येक को  06-06 माह की अवधि हेतु जिला बदर किया गया। अभियुक्त गणों को जिला बदर 06 माह की अवधि के दौरान बिना अनुमति जनपद में प्रवेश ना करने की हिदायत मुनासिब की गयी।

🔹जिला बदर किये गये आदतन अभियुक्तों का विवरण-

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने को लेकर धामी सरकार की प्रक्रिया हुई तेज, लागू करने के लिए जल्द ही नियमावली पर लगेगी मुहर

1-मुजाहिद पुत्र बाहर अली निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल 

2- हसीन पुत्र महेन्दी हसन निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल  

3-अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल  

4-रियासत पुत्र लियाकत निवासी नई बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल।  

🔹पुलिस टीम-

1-श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष वनभूलपुरा) 

2-उ0नि0 शंकर नयाल

3-अ0उ0नि0 कुशल सिह नगरकोटी

4-अ0उ0नि0 पुष्कर आर्या

5-हे0 कानि0 09 कमल पन्त

6-कानि0 420 सत्यजीत राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *