Nainital News :नैनीताल रोड और बाजार क्षेत्र से लगे इलाकों में करीब पांच घंटे की जाएगी बिजली कटौती

हल्द्वानी। बस अड्डे से कालू सिद्ध मंदिर के बीच नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के कार्य के लिए पेड़ों के कटान और लॉपिंग के चलते शनिवार को नैनीताल रोड और बाजार क्षेत्र से लगे इलाकों में करीब पांच घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
इसके लिए 33/11 केवी उपसंस्थान केडी चौराहे से सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह कटौती होगी। इससे बद्रीपुरा, आनंद बाग, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, रामलीला मोहल्ला, रेलवे बाजार, स्टेशन रोड, बाजार क्षेत्र, पटेल चौक, वनभूलपुरा, किदवई नगर, कालाढूंगी चौराहे से नगर निगम के बीच के इलाके में बिजली नहीं रहेगी। ईई ने बताया कि इस दौरान नई बिजली लाइन बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।