Nainital News:मलेशिया में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे मनीष का हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल के सूखाताल निवासी प्रतिभावान मनीष मंडल ने आर्थिक कठिनाइयों की बाधा को पार करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर शहर का नाम रोशन किया है।अब मनीष को अगले माह लेबनान के बेयरुत में आयोजित एक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक मदद की दरकार है।

🔹जाने मनीष के बारे में 

सूखाताल निवासी मनीष मंडल ओपन विवि से 12वीं कर रहे है। बचपन से ही ताइक्वांडो में हाथ आजमाया तो कुछ ही समय में बेहतर प्रदर्शन करने लगे। बीते माह मलेशिया में सीके क्लासिक मलेशिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के आमंत्रण मिले तो आर्थिक हालत आड़े आ गए। पिता नहीं होने और माता के ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने के कारण रकम जुटाना आसान नहीं था तो उन्होंने तमाम लोगों से मदद की गुहार लगाई। जिसमें रन टू लिव संस्था, शहीद सैनिक स्कूल, नयना देवी मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम लोग मदद को सामने आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

🔹स्वर्ण पदक लेकर लौटे तो हुआ भव्य स्वागत

17 से 20 अगस्त तक मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में 54 किग्रा वर्ग में मनीष स्वर्ण पदक लेकर वापस लौटे। मनीष ने अलग अलग राउंड में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, चीन के खिलाड़ियों को हराया। शनिवार को शहर पहुंचने पर उनके स्वजनों के साथ ही शहीद सैनिक स्कूल के बाल सैनिकों सहित खेल प्रेमियों ने मनीष का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया। मनीष को पूरे शहर में वाहनों में फूल माला लादकर घुमाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🔹राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में भाग लेना है सपना

मनीष का सपना राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। स्वागत करने वालों में रन टू लिव संस्था अध्यक्ष व पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, सचिव हरीश तिवारी, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, शिक्षक सागर सिंह मुख्य थे।