Uttrakhand News:पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू,मुनस्यारी के लिए सेवा का संचालन अभी नहीं हो सका शुरू

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के जंगलों में आग लगने का असर हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी को शुरू हुई हेली सेवा पर भी पड़ा है। बीते दो तीन दिन से छाए धुएं के कारण इन तीनों स्थानों के लिए हेली सेवा का संचालन नहीं हो रहा था।

सोमवार को पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू करा दी गई है जबकि मुनस्यारी के लिए सेवा का संचालन अभी भी शुरू नहीं हो सका है।

बता दें कि शासन ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सहयोग से इसी साल 22 फरवरी को गौलापार स्थित हेलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। इसका लाभ स्थानीय लोगों और सैलानियों को मिल रहा था। तीनों स्थानों के लिए हेली सेवा को यात्री भी नियमित रूप से मिल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ में बड़ी संख्या मैं वनाग्नि की घटनाएं होने के कारण वातावरण में चारों ओर धुंआ ही धुंआ छा गया था। इसे देखते हुए हेली सेवा को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को दृश्यता में सुधार होने पर प्रशासन ने पिथौरागढ़ व चंपावत के लिए फिर से हेली सेवा शुरू कर दी जबकि मुनस्यारी क्षेत्र में दृश्यता की स्थिति में सुधार न होने के कारण वहां के लिए अभी भी हेली सेवा शुरू नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:सीएम धामी ने की 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना

जंगलों में आग लगने के कारण दृश्यता प्रभावित हुई थी जिसके चलते तीनों स्थानों के लिए हेली सेवा का संचालन बंद कराया गया था। दृश्यता की स्थिति में सुधार होने के बाद सोमवार से पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है। मुनस्यारी के लिए सेवा अभी शुरू नहीं की गई है। धुआं कम होने के बाद ही वहां हेली सेवा सुचारू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *