Nainital News:रिश्तेदारों को वर्दी की धौंस दिखाना दरोगा को पड़ा भारी,धमकीबाज़ के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़

ख़बर शेयर करें -

जबरदस्ती घर के अंदर घुस जान से मारने की धमकी देने पर हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने एसटीएफ में तैनात दरोगा के खिलाफ धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जिसके बाद दरोगा समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

🔹जाने मामला

एसटीएफ रुद्रपुर में तैनात दरोगा नवीन जोशी समेत दो लोगों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है दरोगा पर आरोप है की मारपीट और नशे की तस्करी के आरोप में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

🔹घर में घुस गाली गलौज करने लगा 

हल्द्वानी में प्रगति विहार के रहने वाले रोहित पांडे ने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को वह अपनी कार से घर आ रहा था। उसके चाचा के दामाद एसटीएफ में दारोगा नवीन जोशी ने अपनी बुलेट उनके गेट के सामने खड़ी की थी। इस कारण वह कार घर के अंदर नहीं ले जा सका। कई बार आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया तो वह खुद ही बुलेट हटाने लगा। इस पर दारोगा नवीन जोशी बाहर आया और गाली-गलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी

🔹जाँच में जुटी पुलिस 

रोहित ने बताया 14 अगस्त को चचेरा भाई अरुण पांडे कुल्हाड़ी लेकर आया और मारने की कोशिश की। बाद में गेट को क्षतिग्रस्त किया। वारदात उनके घर लगे सीसीटीवी में कैद है। उसे आशंका है कि डीवीआर से छेड़छाड़ हो सकती है। युवक ने दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं मामले में नवीन जोशी व अरुण पांडे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।