Nainital News :सड़क तक दुकान जाम के झाम से लोग परेशान मुखानी से श्याम विहार तक अतिक्रमण हटाने का चलाया अभियान

ख़बर शेयर करें -

मुखानी से लेकर श्याम विहार तक फुटपाथ पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण। किसी ने फुटपाथ पर ही रेस्टोरेंट शुरू कर दिया तो किसी ने पूरी दुकान ही सजा ली। लोगों के लिए चलने तक की जगह नहीं छोड़ी

इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

💠छह अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने यह स्थिति देखी तो चौंक गईं। सभी दुकानदारों को तत्काल सामान हटाने को कहा। दूसरी बार इस तरह की स्थिति पर सामान जब्त करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

💠फुटपाथ में अतिक्रमण शिकायत पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट

फुटपाथ में अतिक्रमण की शिकायत अक्सर मिल रही थी। शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पास भी पहुंची थी। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने रविवार शाम मुखानी चौराहे के पास से निरीक्षण शुरू किया। यहां एक दुकानदार ने रेस्टोरेंट का पूरा किचन फुटपाथ को ही बना लिया था। वह पकौड़ी तल रहा था।

💠सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर यह गर्म कढ़ाई कभी गिर गई तो किसी को नुकसान हो सकता है। अन्य दुकानदारों ने भी सामान फुटपाथ पर ही सजाया था। रेस्टोरेंट संचालक घरेलू सिलेंडर प्रयोग किए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

💠छह सिलेंडर किए जब्त

सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर वरिष्ठ आपूर्ति निरीक्षण गिरी जोशी को बुलाया। छह सिलेंडर जब्त किए गए। कार्रवाई होते देख कुछ दुकानदारों ने सामान खुद ही पीछे कर लिया। ऋचा सिंह ने दुकानदारों से कहा कि फुटपाथ को चलने के लिए छोड़ दें। सामान फैलाने से जाम भी लग रहा है। आगे से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.