निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में सांसद ने जाँच कराने के दिये निर्देश
निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में सांसद ने जाँच कराने के दिये निर्देश
सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों को मिले इस ओर विशेष प्रयास किये जाय।
सांसद ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सांसद ने योजना में गुणवत्ता व थर्ड पार्टी मूल्याकंन को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पाइप लाईन को खुला न रखकर जमीन के अन्दर बिछाया जाय। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए जल संस्थान व जल निगम के अधिशासी अभियन्ताओं को योजनाओं का मौका मुआयना कर सत्यापन रिर्पोट मुख्य विकास अधिकारी को देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
इसके साथ ही कार्यो के गुणवत्ता को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी जांच कराने को कहा गया जिलाधिकारी ने तत्काल जाँच कमेटी गठित कर इसके जांच के आदेश दिए गए हैं
पीमएजीएसवाई के समीक्षा के दौरान उन्होंने विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की गुणवत्ता व चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान देने व पुरानी सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण पर जोर देने को कहा।
सांसद ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम सुनोली में किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में विधायक मोहन सिंह माहरा ने पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र ही इसके समाधान के लिए ठोस कार्यवाही के निर्देश पेयजल विभाग के अधिकारियों को दिये।
इस बैठक में विधायक मोहन सिंह माहरा, जिलाधिकारी वन्दना, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।