राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगों पर हुई बैठक

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जनपद से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित डालाकोट गांव में मार्च के शुरुआती हफ्ते में राज्य आंदोलनकारियों को लेकर बैठक हुई बैठक के चलते निर्णय लिया गया कि सभी राज्य आंदोलनकारि लम्बे समय से चल रही अपनी लंबित मांगों और जन समस्याओं को लेकर राज्य आंदोलनकारी 10 मार्च को सुबह 10बजे गांधी पार्क में एक जुट होकर अल्मोड़ा जनपद में रथ यात्रा निकालेंगे और इस यात्रा से सरकार को चेतावनी देते हुए जागरूक करने की कोशिश करेंगे

 

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी को मिली बड़ी सफलता लाखो का स्मैक बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार

 

गुरड़ाबांज,पेटशाल,पनुवानौला,बाड़ेछीना,आरतोला,दन्या,काफलीखांन और धौलादेबी कस्बों में जनसंपर्क और सभाओं के जरिये से अपनी बात को सरकार के सामने रखेंगे। अगले दिन फिर से अल्मोड़ा में यह यात्रा दोबारा से शुरू की जाएगी जो सोमेश्वर,कपड़खान,ताकुला,बसौली,बिंता से होते हुए द्वाराहाट तक जायेगी। बताया जा रहा है। की 12मार्च को फिर से यह यात्रा शुरू की होगी जो रानीखेत,भिकियासैन मासी,भतरौजखांन और चौखुटिया से होते हुए अल्मोड़ा पहुंचेगी अल्मोड़ा पहुंच कर राज्य आंदोलनकारि इस यात्रा का समापन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बसों का फिर से बढ़ सकता है किराया ,ई-टिकट मशीन में आ रही है यह परेशानी

 

बैठक में लक्ष्मण सिंह,ब्रह्मानन्द डालाकोटी,किशनानंद पांडे,दौलत सिंह बगड्वाल, दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह बनौला, नवीन डालाकोटी,पूरन सिंह,बसंत जोशी,देबनाथ गोस्वामी, सुंदर सिंह कुंदन सिंह,सुंदर राम, ताराराम,खड़क सिंह,सतीश पांडे,सूरज सिंह तारादेबी आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-शैली मंसूरी

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments