कुमाऊं रजीमेंट रानीखेत ने बगेश्वर के कर्मी में लगाया स्वास्थ्य शिविर
बागेश्वर ज़िले के कपकोट विकास खंड के सुदूरवर्ती गांव कर्मी में आयोजित कुमाऊं रेजीमेंट का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न हो गया है। अति दुर्गम गांव में शिविर आयोजित होने पर 312 लोगों को उपचार हुआ। उन्होंने खुशी व्यक्त की। टीम लीडर को स्थानीय लोगों ने सम्मानित भी किया
कुमाऊं रजीमेंट रानीखेत ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमें स्थानीय महिलाओं ने सबसे अधिक भागीदारी रही। दो दिन मौसम खराब होने के बावजूद भी शिविर संचालित हुआ। जिसमें पिंडर घाटी और कर्मी के ग्रामीणों ने उपचार कराया। समापन के दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन मल्लादानपुर कर्मी ने टीम के जवानों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने मेजर डॉ. एसके दीक्षित, सूबेदार नरेंद्र देव का आभार व्यक्त किया।
कहा कि देश सेना की वजह से सुरक्षित है। सैनिक सीमाओं पर जागते हैं और देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। सैनिक संकट मोचक हैं और उनकी भूमिका दैवीय आपदा, वैश्विक महामारी के समय भी रही है। इस दौरान जिपंअ बसंत देवी, नरेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह, कौशल्या देवी, महेश दानू, धमेंद्र सिंह, गोकुल देव, नारायण सिंह कर्म्याल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया